Gaya News : किराना दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

Gaya News : खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर गुरुवार की रात में किराना दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. अगलगी की इस घटना का पता सुबह चला जब इस मार्ग से लोग आने जाने लगे तब इस घटना का पता चला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:57 PM
an image

खिजरसराय.

खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर गुरुवार की रात में किराना दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. अगलगी की इस घटना का पता सुबह चला जब इस मार्ग से लोग आने जाने लगे तब इस घटना का पता चला. इसके बाद इस घटना की सूचना इसके मालिक को दी गयी. लोगों की सूचना पर दमकल वाहन ने आग पर जाकर काबू पाया. अगलगी की इस घटना से मकान को भी नुकसान पहुंचा है. फ्रीज और कूलर भी जल गये हैं. उक्त दुकान सुनील चौधरी की बतायी जाती है. पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी है. पीड़ित के अनुसार एक दिन पहले ही लाखों रुपये मूल्य के सामान दुकान में लाकर रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version