गया में सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर के हॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह सीसीटीवी कैमरे हुए खराब

रविवार को गया में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र के हॉल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे 6 सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त हो गए. आग से कोई और नुकसान नहीं हुआ और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया तथा परीक्षा निर्धारित समय में पूरी हो गई. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई.

By Anand Shekhar | August 25, 2024 7:04 PM
an image

Sipahi Bharti Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण के तहत रविवार को गया शहर के 11 सेंटरों पर परीक्षा हुई. गया कॉलेज के सीवी रमण भवन में परीक्षार्थियों की इंट्री के समय ही सीसीटीवी कैमरा वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी. घटना में वायरिंग जलने लगा और बिल्डिंग में धुआं व दुर्गंध फैलने लगी. सुबह करीब 10 बजे के बाद हुई घटना के दौरान कुछ ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया गया था. उन्हें सुरक्षा एहतियात के तौर पर बाहर निकाल लिया गया.

नहीं पड़ी दमकल की गाड़ियों की आवश्यकता

सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों को भी बुला लिया गया था. लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी. मौके पर मौजूद सीसीटीवी एजेंसी के कर्मियों ने पावर ऑफ कर इसे नियंत्रित किया. सूचना पर एडीएम व अन्य पदाधिकारी पहुंचे. परीक्षा हॉल के सीसीटीवी की वायरिंग व्यवस्था को ठीक कर वहां जिला प्रशासन के निर्देश पर सीसीटीवी इंस्टॉल किया गया. फिर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाकर परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा एक पाली में 12 से 2 बजे तक हुई.

गया में सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर के हॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह सीसीटीवी कैमरे हुए खराब 3

छह सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त

इस संबंध में गया कॉलेज के प्रिंसिपल सह सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि कमरे के बाहर हॉल में सीसीटीवी वायरिंग के जंक्शन में शॉर्ट सर्किट हुई थी. इससे छह सीसीटीवी कैमरे खराब हो गये. जिसे एजेंसी के द्वारा तुरंत बदल दिया गया. परीक्षा निर्धारित समय पर संपन्न हुई.

विभिन्न केंद्रों से 34 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए रविवार को एक ही पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान करीब 34 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वे परीक्षा से अनुपस्थित रहे. आवंटित 6290 में 4160 परीक्षार्थी उपस्थित थे. वहीं 2130 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Train Accident: गया के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, गया-धनबाद रेलखंड पर आवजाही प्रभावित

इन केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

गया में जगजीवन कॉलेज, गया कॉलेज सीवी रमन ब्लॉक, महावीर इंटर कॉलेज, परम ज्ञान निकेतन, गौरी कन्या उच्च विद्यालय, कासमी उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय चंदौती, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट कन्या उच्च विद्यालय व प्लस टू उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई. परीक्षा सात अगस्त के बाद विभिन्न चरण 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को एक पाली में निर्धारित है.

Exit mobile version