बिजली तार में लगी आग, चार घंटे पावर सप्लाइ बाधित

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद रोड में दोपहर करीब दो बजे बिजली पोल के तार में अचानक आग लग गयी. इस घटना के कारण उक्त क्षेत्र में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:51 PM

गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद रोड में दोपहर करीब दो बजे बिजली पोल के तार में अचानक आग लग गयी. इस घटना के कारण उक्त क्षेत्र में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. स्थानीय मुहल्ला के व्यवसायी अमर कुमार ने संभावना व्यक्त किया है कि बिजली पोल के तार पर यह घटना ओवरलोड के कारण हुई है. विभाग द्वारा मरम्मत के बाद करीब शाम 6:30 बजे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के गोल पत्थर सबडिवीजन के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत पावर कट कर मरम्मत कर शुरू कर दी गयी. मरम्मत पूरी होने के बाद शाम में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. उन्होंने घटना का कारण बताने में असमर्थता व्यक्त की.

Next Article

Exit mobile version