शॉर्ट सर्किट से थाने के कैंपस में लगी आग, आधा दर्जन जब्त वाहन जल कर राख
मुफस्सिल थाना परिसर के पश्चिमी छोर पर गुरुवार की आधी रात को अचानक आग लग गयी. पुलिस बल के जवानों ने इस पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपट और विकराल आग को बुझाने में असमर्थ दिखे.
मानपुर. मुफस्सिल थाना परिसर के पश्चिमी छोर पर गुरुवार की आधी रात को अचानक आग लग गयी. पुलिस बल के जवानों ने इस पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपट और विकराल आग को बुझाने में असमर्थ दिखे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. फायर ब्रिगेड के चार वाहन घटना स्थल पर पहुंचे व आग को काबू पाने में कामयाब हुए. हालांकि, तब तक थाना कैंपस में रखे पुराने कांड के लगभग आधा दर्जन वाहन जलकर खाक हो चुके थे. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट है. पीएचइडी द्वारा संचालित 50 एचपी का पंप हाउस भी थाना कैंपस में लगा है. उसे चलाने के लिए हाई टेंशन विद्युत तार आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने की एफआइआर दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग लगने के कारण तीन ट्रक, दो ट्रैक्टर, जीप समेत कुछ अन्य वाहन जल गये हैं. इनका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, थाना कैंपस में उसी जगह पर छह महीने पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी.उस समय भी कुछ वाहनों को नुकसान हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है