कोंच. प्रखंड के बैकठपुर गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की सुबह आग लग गयी. इससे लाखों रुपये के डेकोरेशन का सामान जल गया. जानकारी के अनुसार, आगलगी की इस घटना ने घर को चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर के दूसरे कमरे में भी आग पकड़ लिया. इस दौरान कमरे में रखे शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए रखा डेकोरेशन का सारा सामान जल गया. आगलगी की इस घटना में पीड़ित अच्युतानंद सिंह के डेकोरेशन का सारा सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. घटना को लेकर प्रखंड के बैकठपुर गांव के रहनेवाले अच्युतानंद सिंह ने बताया कि उनके घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी है. देखते ही देखते आग की चिंगारी उस कमरे को भी निशाना बनाया, जहां शादी विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए डेकोरेशन का सारा सामान रखा गया था. अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, अग्निशमन विभाग के आने गांव वालों के सहयोग से किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन वहां पर रखा सारा सामान जल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है