26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया के चेरकी बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आए मॉल समेत कई दुकानें

बिहार के गया में बाजार में भीषण आग लगने से एक मॉल समेत कई दुकानें जल गयी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

गया में एक बाजार में भीषण आग लग गयी. रात के अंधेरे में बाजार से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी. लोगों को इसकी जानकारी देर से मिली. तबतक एक मॉल समेत कई दुकानें जलकर खाक हो गये. अगलगी की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

गया के गुरुआ थाना अंतर्गत बाजार में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गयी. जिला मुख्यालय से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर चेरकी मार्ग पर अगलगी की ये घटना हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग की चपेट में एक मॉल समेत चार दुकान आये हैं. आग लगने की जानकारी लोगों को रविवार सुबह लग सकी. आग की लपटों को दुकानों से निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया.

लोगों ने जब दुकानों से आग निकलता देखा तो आनन-फानन में इसे बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन आग ने अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली थी कि इसे बुझाना अब इतना आसान नहीं था. लोगों ने फौरन रुआ और चेरकी थाना के पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

Also Read: Bhagalpur News: शौच के लिए निकली दो महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने विक्रमशिला सेतु पथ को किया जाम

शेरघाटी और गया के अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई. आग इतनी भीषण लग चुकी थी कि काबू पाने के लिए एक के बाद एक दमकल की कुल आठ गाड़ियां मौके पर मंगाई गई. अग्निशमन विभाग के कर्मी लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे. लेकिन तबतक नुकसान काफी अधिक हो चुका था. मॉल व दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है कि आग की चपेट में आए दुकानों में कितने का नुकसान हुआ है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें