वागेश्वरी बमबाबा मुहल्ले में फायरिंग, केस दर्ज
वागेश्वरी बमबाबा मुहल्ले में फायरिंग, केस दर्ज
गया. डेल्हा थाना क्षेत्र के वागेश्वरी-बमबाबा मुहल्ले में रविवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने लगातार फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने टीम के साथ छापेमारी शुरू की. पुलिस टीम के सक्रिय होते ही हथियारों से लैस सभी अपराधी अपने-अपने ठिकाने में छिप गये. लेकिन, इस घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इस विशेष टीम में डेल्हा थानाध्यक्ष समेत कई दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इधर, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वायरल वीडियो से संबंधित केस दर्ज एसएसपी ने बताया कि डेल्हा इलाके में फायरिंग के मामले में गठित विशेष टीम को छानबीन में अपराधियों का आर्म्स के साथ एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जो कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है