20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग, राहगीर को लगी गोली

शहर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम की मंशा से ब्राह्मणी घाट पुल के पास बुधवार को चार अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने छापेमारी की.

गया. शहर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम की मंशा से ब्राह्मणी घाट पुल के पास बुधवार को चार अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस टीम की घेराबंदी देख हथियारों से लैस चारों अपराधी वहां से फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान नादरागंज मुहल्ले में स्थित मस्जिद के पास से गुजर रहे मोहम्मद फरहान के पैर में गोली लग गयी. इस घटना से उग्र लोगों ने भाग रहे अपराधियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे एक के हाथ से पिस्टल घटनास्थल के आसपास गिर गया और सभी वहां से भाग निकले. वहीं घायल को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस टीम ने एक पिस्टल व एक खोखा बरामद किया है. इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया है और त्वरित कार्रवाई को लेकर सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया है. इसमें विष्णुपद थानाध्यक्ष, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष सहित दोनों थानों के दारोगा व टेक्निकल सेल की पुलिस टीम को शामिल किया है.एसएसपी ने बताया कि घायल युवक की स्थिति ठीक है. विशेष टीम छानबीन में जुटी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें