Bihar News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बंद कराने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार को मारी गोली

प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बंद कराना पुलिस कर्मियों के लिए भारी पड़ गया. बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. थानेदार को पैर में गोली भी मारी गयी. वारदात में एक महिला सिपाही व एक सैप का जवान भी घायल हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 10:50 AM

गया: टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार में शनिवार को मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डीजे को बंद कराने को लेकर हुए विवाद में उपद्रवियों ने टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार को गोली मार दी. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी.

घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए टनकुप्पा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल अस्पताल, गया रेफर कर दिया. घायल दारोगा नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहनचक गांव के रहनेवाले विजय प्रसाद के बेटे हैं. वहीं, इस वारदात में महिला सिपाही शशि नीलम व सैप जवान कृष्णदेव शर्मा भी घायल हुए हैं.

इधर, घटना की जानकारी पाते ही डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी आदित्य कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार, मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे. मगध मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायल थानाध्यक्ष के इलाज में जुट गयी. थानाध्यक्ष को बायें पैर की जांघ में गोली लगी है.

Also Read: Bihar: समस्तीपुर में सैनिक के घर पर श्राद्धकर्म के बाद हुई पार्टी, शराब पीने से दो जवानों सहित चार की मौत!

इधर, एसएसपी आदित्य कुमार ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में वजीरगंज कैंप के डीएसपी घूरन मंडल सहित वजीरगंज, फतेहपुर, मुफस्सिल सहित आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर भेजा. वहीं, इस संबंध में टनकुप्पा पीएचसी प्रभारी डॉ उमेश कुमार दिवाकर ने बताया कि थानाध्यक्ष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंचे एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार को गोली मारने व सैप जवान सहित महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करनेवालों की पहचान कर ली गयी है. दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी व वजीरगंज कैंप के डीएसपी के नेतृत्व में संबंधित इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. चुन-चुन कर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जायेगी.

एसएसपी ने बताया कि मगध मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने घायल दारोगा के पैर में लगी गोली को निकाल लिया है. फिलहाल घायल दारोगा खतरे से बाहर हैं. इसके बावजूद उनके इलाज पर वह खुद नजर रख रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version