वियतनाम से पर्यटन सीजन का पहला विमान 14 को आयेगा गया, दिल्ली जाना भी होगा अब आसान

Bodhgaya: गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि एक चार्टर्ड विमान 14 फरवरी को व दूसरा 16 फरवरी को और तीसरा चार्टर्ड फ्लाइट 19 फरवरी को गया एयरपोर्ट पर आयेगा.

By Ashish Jha | February 7, 2025 5:25 AM

Bodhgaya: बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन के दौरान थाईलैंड , म्यांमार व भूटान से यात्री विमानों की आवाजाही जारी है. वहीं, इस पर्यटन सीजन में वियतनाम से पहला चार्टर्ड विमान बौद्ध यात्रियों को लेकर 14 फरवरी को गया एयरपोर्ट आयेगा. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि एक चार्टर्ड विमान 14 फरवरी को व दूसरा 16 फरवरी को और तीसरा चार्टर्ड फ्लाइट 19 फरवरी को गया एयरपोर्ट पर आयेगा. 14 फरवरी को आने वाले यात्री 16 फरवरी को वापस जाएंगे और 16 फरवरी को आने वाले 19 फरवरी को आने वाले फ्लाइट से वापस वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट तक जाएंगे.

एयर इंडिया फिर शुरू करेगा विमान सेवा

अपने नये रूप में एयर इंडिया का विमान गया से दिल्ली के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है. फिलहाल गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी जो कि मार्च के मध्य से प्रारंभ होने की संभावना है. जल्द ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जायेगी. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि एयर इंडिया के संबंधित पदाधिकारी गया एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू करने को लेकर की जानेवाली असेसमेंट का काम पूरा कर चुके हैं और उम्मीद है कि मार्च के मध्य से गया से दिल्ली और दिल्ली से गया के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी.

जल्द शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

उन्होंने बताया कि फिलहाल शेड्यूल तय नहीं किया गया है कि कितने बजे और सप्ताह में कितने दिन विमान आवाजाही करेगा, लेकिन जल्द शेड्यूल भी प्राप्त हो जायेगा. टिकटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. उल्लेखनीय है कि फिलहाल गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिए इंडिगो के विमान उड़ान भर रहे हैं. पहले एयर इंडिया के विमान गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिए सेवाएं दिया करते थे. अब दो-दो विमानन कंपनियों के गया से दिल्ली की सेवा बहाल होने से यात्रियों को किराये में भी रियायत मिलने की उम्मीद है.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Next Article

Exit mobile version