शादी कराने के नाम पर ठगी करनेवाले पांच गिरफ्तार
चेरकी थाने की पुलिस ने शादी कराने के नाम पर पैसा लेकर ठगी करनेवाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं व दो पुरुष हैं.
बोधगया. चेरकी थाने की पुलिस ने शादी कराने के नाम पर पैसा लेकर ठगी करनेवाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं व दो पुरुष हैं. थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार ने बताया कि कानपुर के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि शादी कराने के नाम पर उनसे 30 हजार रुपये लिये गये थे. किसी लड़की से शादी भी करायी गयी लेकिन शादी के दूसरे दिन लड़की वहां से फरार हो गयी. उसके बाद इन लोगों से संपर्क करने पर लोगों ने कहा कि इसमें हमारी क्या गलती है. उन्होंने शिकायत की कि यह लोग लोगों को शादी कराने के नाम पर ठगी करते हैं और लोगों से पैसे लेते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 30 हजार रुपये भी बरामद किये गये. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है