गया जंक्शन पर चोरी की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात मानपुर रेलवे स्टेशन स्थित तीन नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर के पास से चोरी की योजना बनाते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया.
गया.
आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात मानपुर रेलवे स्टेशन स्थित तीन नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर के पास से चोरी की योजना बनाते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान नवादा जिले के मिर्जापुर वार्ड नंबर 22 के रहनेवाले सन्नी कुमार, मानपुर के गेरे घनकुट्टी के रहनेवाले धोनी कुमार, मानपुर के कलाली रोड के रहनेवाले चंदन कुमार, गुरारू के कोरमथु के रहनेवाले मुन्ना दास व कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरपाती के रहनेवाले विक्की कुमार के रूप में की गयी है. इसके पास से पांच मोबाइल, दो ब्लेड के टुकड़े व छोटी कैंची बरामद की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपित आपस में दोस्त है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान मानपुर रेलवे स्टेशन के अंतिम छोर के पास पांच युवकों को आपस में बातचीत करते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि हमलोग पैसेंजर ट्रेनों में चोरी करने की योजन बना रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ की टीम ने वर्ष 2022 व 2023 में रेल संपत्ति चोरी के मामले में मानपुर के गेरे घनकुट्टी के रहनेवाले धोनी कुमार को जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है