अगलगी में महादलित टोले के पांच घर जले

अगलगी में महादलित टोले के पांच घर जले

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:23 PM

गया. नगर प्रखंड की अमराहा पंचायत के शादीपुर महादलित टोले में मंगलवार की देर रात को बिजली के पोल से निकली चिंगारी से महादलित लोगों के पांच घर जलकर राख हो गये. इस दौरान कपड़ा, अनाज, बर्तन, बक्सा, कागजात, मुर्गी, चौकी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग की लपट देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, आग की लपट तेज रहने के कारण सारा सामान जल गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ितों ने लिखित आवेदन चाकंद थाने में दिया है. इस संबंध में भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि बिजली की चिंगारी से महादलित लोगों के घर जलकर राख हो गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित भूमिहीन महादलित समुदाय से हैं और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. पीड़ित लोगों में वीरेंद्र रविदास, नरेश रविदास, महेश रविदास, सुरेश मांझी और रामेश्वर रविदास के रूप में पहचान की गयी है. पीड़ित ने बताया कि नगर प्रखंड अंचल कार्यालय में पहुंच कर मुआवजे की मांग की. पीड़ित लोगों ने कहा कि अब हमलोगों के पास न खाने की रोटी है और न ही रहने की जगह है. जबतक हमलोगों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक हमलोगों की समस्या दूर नहीं होगी. क्या कहते हैं नगर सीओ इस संबंध में नगर सीओ ऋषिकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया गया है. घटनास्थल की जांच करने के लिए स्पेशल टीम भेजी गयी है. जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. महादलित लोगों को मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर अधिकारियों से बातचीत की जायेगी. सीओ ने बताया कि लोगों की समस्या दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है. सभी लोगों को सहयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version