गया-कोडरमा रेलखंड पर एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत
गया-कोडरमा रेलखंड पर बीते 10 दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मारे गये लोगों में एक की हत्या, एक की ट्रेन से गिरकर मौत, तो तीन लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि जल्दबाजी के कारण अधिकतर घटनाएं होती हैं.
गया. गया-कोडरमा रेलखंड पर बीते 10 दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मारे गये लोगों में एक की हत्या, एक की ट्रेन से गिरकर मौत, तो तीन लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. 26 अप्रैल से अबतक ईश्वर चौधरी हॉल्ट, मानपुर बंधुआ, टनकुप्पा, वंशीनाला हॉल्ट, पहाड़पुर, गुरपा, गझंडी व कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास मौतें हुई हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि जल्दबाजी के कारण अधिकतर घटनाएं होती हैं. वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने आम लोगों के लिए एक निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा है कि रेल लाइन को पार कर अपनी जिंदगी खतरे में न डालें. अगर ऐसा करते पकड़े गये तो जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है. अवैध तरीके से रेल लाइन पार करना जुर्म की श्रेणी में आता है और इस पर 1000 रुपये का जुर्माना हो सकता है. रेलवे की मिली जानकारी के अनुसार, गया-पटना, गया-डीडीयू, गया-किऊल,गया-जमालपुर, गया-कोडरमा, गया-मानपुर व अन्य रेलखंडों के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की चपेट में आने से आठ महीने में 15 लोगों की मौत व 30 लोग घायल हो चुके है. वहीं कुछ लोगों की मौत रेल पटरी पार करने के दौरान हुई है. आंकड़े बताता है कि ये मौतें रेल लाइनों को अवैध तरीके से पार करने, सुरक्षा के निर्देशों का उल्लंघन करने, ओवरब्रिज का इस्तेमाल न करने, ट्रैक पार करते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है