डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के मामले में पांच शिक्षिका चिह्नित, चार ने स्कूल आना बंद किया

सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन के क्रम में डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मामले में वजीरगंज की पांच शिक्षिकाओं को चिह्नित किया गया था. इसमें चार ने स्कूल आना बंद कर दिया है. इसकी जानकारी वजीरगंज प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीइओ गया को दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:53 PM

गया. सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन के क्रम में डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मामले में वजीरगंज की पांच शिक्षिकाओं को चिह्नित किया गया था. इसमें चार ने स्कूल आना बंद कर दिया है. इसकी जानकारी वजीरगंज प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीइओ गया को दी है. स्थानीय सक्षमता परीक्षा (प्रथम) का ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में बीटेट, सीटेट, एसटेट का रोल नं/प्रमाणपत्र के अनुसार डुप्लीकेट चिह्नित शिक्षकों की सूची में वजीरगंज प्रखंड के पांच शिक्षिकाओं को चिह्नित किया गया था. इन शिक्षिकाओं के द्वारा विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया गया था. संबंधित के द्वारा किसी प्रकार का प्रमाणपत्र वजीरगंज प्रखंड शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. पांच में चार शिक्षिका मार्च 2024 से विद्यालय नहीं आ रही हैं, जबकि सुषमा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पारपैन, वजीरगंज नियमित रूप से स्कूल आ रही हैं. शिक्षिका सुषमा कुमारी का वेतन भुगतान मार्च 2024 से स्थगित है. अन्य चिह्नित चार शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान फरवरी 2024 से स्थगित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version