Vande Bharat Express: अब गया से गुजरेंगी पांच वंदे भारत एक्सप्रेस, इन शहरों का सफर होगा आसान

Vande Bharat Express: गया के लोगों की रेल यात्रा अब पहले से बेहतर होगी. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से गया-हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखा कर रवाना किए जाने एक बाद अब गया से कुल पांच वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरेगी.

By Anand Shekhar | September 15, 2024 7:52 PM
an image

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाइ स्पीड गया-हावड़ा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री सहित सहकारिता मंत्री, औरंगाबाद सांसद व पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद के साथ-साथ रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने फूल छींटकर ट्रेन को रवाना किया. इसी के साथ अब गया के लोगों को पांच वंदे भारत ट्रेनों का लाभ मिलेगा और कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे.

गया से गुजरेंगी 5 वंदे भारत

इस रूट से पहले से ही पटना-रांची के बीच एक और रांची-वाराणसी के बीच एक वंदे भारत चल रही है. अब गया से हावड़ा के अलावा देवघर से वाराणसी और टाटा से पटना वंदे भारत भी इसी रूट से गुजरेगी. इन ट्रेनों के परिचालन से गया के लोगों को पटना, रांची, वाराणसी, देवघर और हावड़ा जाने में समय की काफी बचत होगी.

गया जंक्शन पर उद्घाटन के मौके पर गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गया के पूर्व सांसद रामजी मांझी, हरि मांझी, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह सहित रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

जंक्शन पर थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

इस मौके पर गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी. इसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ के आइजी अमरेश कुमार, डीडीयू मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने किया. डॉग स्क्वाड ने वंदे भारत ट्रेन के सभी कोंच में सुरक्षा के लिए जांच भी की.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: तीन घंटे तक रहें सतर्क! पटना समेत 7 जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी संभावना

पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को होगी सहूलियत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पहले गया रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जाता है, लेकिन सप्ताह में छह दिन अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए वंदे भारत का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 22500/22499 वाराणसी-देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर से नियमित रूप से संचालित होगी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. गया और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन 18 सितंबर से शुरू होगा.

इस वीडियो को भी देखें: भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

Exit mobile version