बाढ़ जा रही मालगाड़ी गया की रसलपुर गुमटी के पास दुर्घटनाग्रस्त
धनबाद से कोयला लेकर बाढ़ थर्मल पावर प्लांट जा रही एक मालगाड़ी रविवार को गया-धनबाद रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रसलपुर गुमटी के पास बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
मानपुर (गया). धनबाद से कोयला लेकर बाढ़ थर्मल पावर प्लांट जा रही एक मालगाड़ी रविवार को गया-धनबाद रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रसलपुर गुमटी के पास बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान गया-धनबाद रेलखंड के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. इस हादसे में मालगाड़ी के आठ से 10 वैगन रेल पटरी से नीचे उतर गये. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पा रही है, हालांकि घटना से रसलपुर रेल फाटक पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी थी. इस हादसे के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़े-बड़े क्रेन से बेपटरी बोगियों की मरम्मत के काम में जुट गये. इधर गुमटी के पास हादसा होने के कारण गया-नवादा मुख्य मार्ग जाम हो गया और यातायात प्रभावित हो गया. रेलवे अधिकारी बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के काम में जुट गये. गया से लेकर मानपुर व अन्य रेलवे स्टेशनों के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. वहीं आरा व दानापुर से दुर्घटनाराहत यान मौके पर पहुंचा और बेपटरी हुई मालगाड़ी को ठीक कर परिचालन को सुचारू कराने में जुटा रहा. मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 38 मिनट लेट से खुली. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, दून एक्सप्रेस,सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन कुछ देरी तक प्रभावित रहा. प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिलने के कारण ट्रेनों का परिचालन लेट से किया गया. रसलपुर के रहने वाले हरे राम सिंह व रणजीत सिंह ने बताया कि रसलपुर फाटक बंद था. लगभग 4:30 के आसपास बंधुआ रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी नवादा रूट पर जाने वाली थी कि अचानक तेज आवाज के साथ धुआं धूल उठाना शुरू हो गया. इस हादसे से गुमटी पर खड़े यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. कुछ देर बाद मालगाड़ी की कई बोगियां,लगभग 10 की संख्या में पटरी से उतर गयीं और इंजन एक बोगी लेकर कुछ दूर जा भागा. इधर, ट्रेन पायलट ने सूझ बुझ से काम लिया और इंजन को रोक दिया. इससे आगे की दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. गया-नवादा एनएच मार्ग रहने के कारण वाहनों का लोड काफी रहता है. इधर, रेलवे गुमटी समीप हादसा होने के करण गुमटी जाम हो गयी. इस कारण यात्रियों का रोड पार करने में समस्या खड़ी हो गयी. इस कारण यात्रियों को मायापुर वाया भोरे-मानपुर रोड से वाहन लेकर जाना पड़ रहा है. इस जाम समस्या का तत्काल निदान नहीं होता देख वाहन चालक अपना रूट बदल लिया और मानपुर तरफ आने के लिए मायापुर मोड़ से भोरे होकर मानपुर आये. इससे समय के साथ दूरी भी अधिक तय करनी पड़ रही है.बंधुआ रेलवे स्टेशन से खुली कोयला लदी मालगाड़ी पांच किलोमीटर दूर तय कर सकी थी कि हादसा हो गया. कोयला लेकर बाढ़ थर्मल पावर प्लांट को जा रही मालगाड़ी बंधुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी. जब उसे सिग्नल मिला, तो खुली और कॉरिडोर पटरी बूढ़ी पैमार स्टेशन के बीच पांच किलोमीटर दूरी तय करते ही हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन अधिक स्पीड में नहीं थी. इससे काफी नुकसान नहीं हुआ. फिर भी मालगाड़ी इंजन से मात्र एक बोगी जुड़ी रही और अन्य बोगी छोड़कर ट्रेन दो भागों में बंट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है