15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल एकेडमी बारा व मगध यूनाइटेड क्वार्टर फाइनल में

गया न्यूज : फुटबॉल एकेडमी बारा ने बौद्धगया 11 को 3-0 से हराया

गया न्यूज : फुटबॉल एकेडमी बारा ने बौद्धगया 11 को 3-0 से हराया

गया.

डॉ फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल लीग के दूसरे दिन दो मैच खेले गये. पहला मैच फुटबॉल एकेडमी बारा व बोद्धगया 11 के बीच खेला गया. इसमें फुटबॉल एकेडमी बारा ने बौद्धगया 11 को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरा मैच मगध यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी व चाकंद स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. दूसरे मैच में मगध यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी ने चाकंद स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. पहले मैच का उद्घाटन सीनियर अधिवक्ता सदान फरासत, डॉ एमएन अंजुम, मोती करीमी, मनीष सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, जबकि दूसरे मैच के मुख्य अतिथि जिला माइनॉरिटी वेलफेयर अफसर राहुल कुमार व एएसपी पीएन साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. एफए बारा व बोधगया 11 के बीच पहले हाफ का खेल काफी रोमांचक हुआ. बोधगया 11 के खिलाड़ी एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर प्रहार कर रहे थे. परंतु, गोल बनाने में कामयाब नहीं हो पाये. मैच का पहला गोल जर्सी नंबर 9 के महमुदुल मलिक ने 24वें व 28वें मिनट में लगातार दो गोलकर फुटबॉल एकेडमी बारा को 2-0 से आगे कर दिया. वहीं, मध्यांतर तक इसी अंतर पर मैच समाप्त हुआ. मध्यांतर के बाद एक बार फिर से बोधगया 11 के खिलाड़ी जगबंधु, संजय कुमार ने प्रयास किया, लेकिन गोल बनाने में कामयाब नहीं हो पाये. बारा की ओर से तीसरा गोल मैच के 69वें मिनट पर जर्सी नंबर आठ मो नजमुल ने कर अपनी टीम को तीन शून्य से जीत दिला दी. इनका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला पहली जनवरी को नवादा 11 हुगली के साथ होगा. इस मैच के मैन ऑफ द मैच फुटबॉल एकेडमी बारा के खिलाड़ी महमुदुल मलिक हुए, जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल बनाये.

संघर्षपूर्ण मैच में मगध यूनाइटेड विजयी

दूसरा मैच पहले मैच के मुकाबले ज्यादा संघर्षपूर्ण रहा. मगध यूनाइटेड को काफी संघर्ष करने के बाद एक शून्य से जीत हासिल हुई. मैच के 33वें मिनट पर मगध यूनाइटेड की ओर से एक जोरदार किक मार कर जर्सी नंबर 16 शिव उरांव ने गोल बनाया. दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच शिव उरांव हुए. मैच के निर्णायक प्रवेश आलम, मो सद्दाम हुसैन, शमीम अहमद, कैलाश प्रसाद, मसूद अख्तर, बादल कुमार थे. प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेला जायेगा. पहला मुकाबला हिंद स्पोर्टिंग क्लब व डीएवी सीनियर के साथ दूसरा मैच ग्राउंड 30 फुटबॉल एकेडमी व पूर्व चैंपियन हजारीबाग जिला फुटबाल संघ के साथ खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें