14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग पशुओं व पक्षियों के लिए कर रहा पानी की व्यवस्था

वन विभाग अपने अधीन पार्कों व अन्य स्थानों पर पशु-पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था कर रहा है. संबंध में पार्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने को निर्देश दिया है.

गया. विन विभाग अपने अधीन पार्कों व अन्य स्थानों पर पशु-पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था कर रहा है. संबंध में पार्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने को निर्देश दिया है. इसके तहत ब्रह्म वन (गया), जय प्रकाश उधान (बोधगया), बुद्ध वाटिका पार्क (पीपरघट्टी), गांधी मैदान पार्क (गया), डाॅ राजेंद्र प्रसाद चिल्ड्रेन पार्क (कंडी नवादा), चिल्ड्रेन पार्क (बोधगया), सभी नर्सरियों, रेंज ऑफिसों, बैरकों व अन्य जगहों पर पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखा जा रहा है. मंत्री द्वारा कहा गया कि गया वन प्रमंडल एक सूखाग्रस्त जिला है. गर्मी के दिनों में यहां का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. तापमान 46 से अधिक हो जाता है. ऐसी गर्मी में पानी अमृत के समान माना जाता है. मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पानी पी लेता है. लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है. गर्मियों में कई पशुओं एव पक्षियों की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है. साल्ट और एनर्जी पक्षियों की किडनी के फंक्शन के लिए जरूरी है. पक्षियों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा संतुलित रहे इसके लिए पानी में गुड़ की थोड़ी मात्रा मिलानी चाहिए. इससे गर्मी में तापमान से राहत मिलती है एवं पक्षियों के शरीर में पानी की कमी नहीं होती. संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने बताया कि इसके अलावे गौतम बुद्ध वन्य प्राणीस्थली में भी टैंकर से पानी भरा जा रहा है. ताकि गर्मी के कारण जंगलों से भटके हिरण व अन्य जीव को पानी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें