लावाबार पंचायत के पूर्व मुखिया गिरफ्तार
20 मई की घटना, शादी रचाने के बाद किया दुष्कर्म
20 मई की घटना, शादी रचाने के बाद किया दुष्कर्म इमामगंज. इमामगंज प्रखंड की लावाबार पंचायत के पूर्व मुखिया झकसू भारती को झारखंड राज्य के प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व मुखिया मूल रूप से गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र के लौटार गांव के रहने वाले हैं. यह पूरा मामला झारखंड राज्य के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पूर्व मुखिया ने अपने साढ़ू की बेटी के साथ जबरन शादी रचाकर शारीरिक संबंध बनाया है. पीड़िता ने प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. पीड़िता ने प्रतापपुर थाने में दिये गये आवेदन में लिखा है कि मेरे मौसा पूर्व मुखिया झकसू भारती 20 मई को मेरे घर आये और चारपहिया वाहन में बैठकर ले गये. मेरे साथ जबरदस्ती शादी करते हुए दुष्कर्म भी किया. इधर, आवेदन मिलने के बाद प्रतापपुर थानाध्यक्ष कासिम अंसारी ने 48 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए झकसू भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कासिम अंसारी ने बताया कि लड़की के 164 का बयान कोर्ट में दर्ज करने के बाद उसे मां के साथ भेज दिया गया है. वहीं झकसू भारती को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है