गया. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद अर्जुन राय परिवार सहित गयाजी पहुंचे हैं. यहां शुक्रवार को उन्होंने अपने कुल पंडा मुन्ना लाल पाठक के निर्देशन में अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर फल्गु तट के देवघाट पर पिंडदान का कर्मकांड संपन्न किया. पिंडदान का कर्मकांड कर रहे पंडा जी मुन्ना लाल पाठक ने बताया कि पूर्व सांसद अर्जुन राय अपने माता-पिता व परिवार के अन्य पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. पूर्व सांसद अर्जुन राय ने फल्गु नदी में तर्पण, देवघाट, विष्णुपद सहित कई अन्य वेदी स्थलों पर पिंडदान का कर्मकांड कर अपने पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना की. इधर, आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि यानी शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों से आये सैंकड़ों तीर्थयात्रियों ने अपने कुल पंडा के निर्देशन में पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर पिंडदान का कर्मकांड किया. श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि अमावस्या तिथि को पिंडदान का विशेष महत्व माना जाता है. उन्होंने बताया कि अमावस्या तिथि को पिंडदान करने से पितरों को जहां बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है. वहीं इस कर्मकांड को करने वाले श्रद्धालुओं को पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है