मानपुर. वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत मानपुर में रविवार को वजीरगंज विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने तीन अलग-अलग गांव व महादलित टोला को जोड़ने वाली ग्रामीण संपर्क पथ का आधारशिला रखी. उन्होंने बताया कि इस मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 4.72 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विधायक ने कहा कि यह कार्य पूर्ण हो जाने से खास कर महादलित टोलाें के रहनेवाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. पहली सड़क गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित रसलपुर से मसौंथा कला पथ होते हुए तेतरिया महादलित टोला तक,दूसरी योजना गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग मुड़कट्टा मझौली से गंधार महादलित टोला व तीसरी सड़क मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग से नौधरिया गांव तक कालीकरण पिच रोड का निर्माण किया जायेगा. कुछ जगहों पर पीसीसी भी किया जायेगा. इस मौके पर भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष धनेश कुमार राय उर्फ बाला, साकेत प्रताप उर्फ मिट्ठू सिंह, जेडीयू नेता सुरेश रावत, अवध बिहारी पटेल, मनोज सिंह, हम नेता पंकज सिंह, हरे राम सिंह, श्याम सिंह, धीरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है