चार आरोपितों ने किया कोर्ट में सरेंडर

कुंदन हत्याकांड : तीसरे दिन भी आरोपित संजय के घर पर चला पुलिस का हथौड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:50 PM

कुंदन हत्याकांड : तीसरे दिन भी आरोपित संजय के घर पर चला पुलिस का हथौड़ा

मानपुर.

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने न्यायालय आदेश पर तीसरे दिन भी कुंदन सिंह हत्याकांड में फरार आरोपित के घर पर कुर्की जब्ती अभियान चलाया है. इधर, पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया देख सोमवार की दोपहर हत्याकांड से जुड़े चार आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मानपुर कुम्हार टोली के समीप महादलित टोले के रहनेवाले आरोपित संजय मांझी के घर की कुर्की जब्ती की गयी. संजय के घर से सभी सामान, किवाड़, खिड़की, अलमीरा, बर्तन, पलंग, कुर्सी, टेबल, पंखा, बक्सा चौकी आदि सामान को जब्त किया गया. इधर, स्थानीय पुलिस के दबाव से न्यायालय में चार आरोपितों ने सरेंडर कर दिया. इसमें मानपुर कुर्मी टोले के रहनेवाले पप्पू मेहता के बेटे विकास कुमार उर्फ काला, पुदीना खेत मुहल्ले के रहनेवाले उपेंद्र मेहता के बेटे विकास कुमार, गांधीनगर मुहल्ले के रहने वाले छोटू कुमार उर्फ बौना व दीपक कुमार उर्फ इटवां ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. बता दें कि पिछले 24 नवंबर की रात लगभग 10 बजे बाइक सवार अपराधियों ने 100 रुपये का पेट्रोल डालने के विवाद में विशाल पेट्रोल पंप के मालिक रमेश सिंह के भतीजे कुंदन सिंह की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. पुलिस पिछले तीन दिनों से न्यायालय आदेश पर लगातार कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इस हत्याकांड की मॉनीटरिंग एसएसपी आशीष भारती खुद कर रहे हैं. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण काफी तेजी गति से पुलिस ने कदम बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version