मालगाड़ी से कोयला चोरी में चार गिरफ्तार

कोयला चोरी करते दो चोर और होटल से दो युवक पकड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:05 PM

मालगाड़ी से कोयला चोरी में चार गिरफ्तार

कोयला चोरी करते दो चोर और होटल से दो युवक पकड़ाये

चोरों के पास से काेयला बरामद

फोटो-गया-रोहित-251- गिरफ्तार युवकों के पास खड़े आरपीएफ की टीम

संवाददाता, गया

आरपीएफ ने शुक्रवार की देर रात खड़ी मालगाड़ी से कोयला चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. युवकों की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के धनीया बगीचा वार्ड 27 के रहनेवाले दीपक कुमार व मुन्ना पासवान के रूप में हुई है. डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने किया. इस दौरान सूचना मिली कि गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास खड़ी मालगाड़ी से कोयली की चोरी हो रही है. इसके बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य जवान मौके पर पहुंचे और कोयला चोरी करते दो लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया. कमांडेंट ने बताया कि दोनों युवकों के पास से 150 किलोग्राम बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाबत उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद की लिखित शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट गया में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सहायक उप निरीक्षक रामसेवक को दी गयी है. कानूनी कार्रवाई आगे की शुरू कर दी गयी है.

युवकों के निशानदेही होटल में छापेमारी

आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर डेल्हा साइड एक होटल में छापेमारी की. इस दौरान कोयला खरीद-बिक्री करनेवाले दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया. युवकों की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा के रहनेवाले पप्पू कुमार साहू व ब्रह्मदेव चौधरी के रूप में हुई है. गिरफ्तार युवकों के पास से 2250 रुपये का कोयला बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version