करेंट की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत
प्रखंड की पननिया पंचायत अंतर्गत बाजीतपुर गांव के बधार में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से चार भैंसें मर गयीं. चारों भैंसें बाजीतपुर गांव के रहनेवाले जय यादव की बतायी जा रही हैं.
बांकेबाजार. प्रखंड की पननिया पंचायत अंतर्गत बाजीतपुर गांव के बधार में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से चार भैंसें मर गयीं. चारों भैंसें बाजीतपुर गांव के रहनेवाले जय यादव की बतायी जा रही हैं. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी अंचलाधिकारी बांकेबाजार को दी गयी है. बांकेबाजार के पशु चिकित्सक भागीरथ प्रसाद द्वारा चारों पशुओं का पोस्टमार्टम भी कराया गया. इधर, ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए लगाये गये मोटर पंप के लिए पोल से बांस के सहारे तार को मोटर पंप तक लाया गया था और वह तार जमीन पर गिरा हुआ था. इसी बीच जब जय यादव की भैंस घास चरने गयी, तो एक-एक करके चारों भैंस बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दिया गया है व पशु स्वामी को विभाग द्वारा उचित मुआवजे की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है