गया न्यूज : झारखंड के बीच कीला पदमा गांव के एक नवनिर्मित मकान से बालक बरामद
शेरघाटी/इमामगंज.
इमामगंज थाना के बरवाडीह गांव से अपहृत छह वर्षीय बालक को गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड के बीच कीला पदमा गांव के एक नवनिर्मित मकान से सकुशल बरामद किया है. उक्त जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता कर सिटी एसपी प्रेरणा ने दी. उन्होंने कहा कि वादिनी की ओर से अपहरण की सूचना के उपरांत इमामगंज पुलिस व विशेष गठित टीम ने बरडीहा गांव में छापामारी की. इस दौरान पुलिस को देखकर नारायणपुर गांव के अनुज कुमार भागने लगा. उसे पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. मोबाइल का सीडीआर निकाल कर जांच की गयी. उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपहरण कांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि बालक का अपहरण कर झारखंड में रखा गया है. उसकी निशानदेही और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया व बालक का सकुशल बरामद किया. पुलिस ने घटना में उपयोग अपाचे बाइक और छह मोबाइल को बरामद किया है. पकड़े गये आरोपितों ने अपहरण कांड में संलिप्तता स्वीकार की है.इनकी हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी व इमामगंज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अनुज कुमार, सोहेल थाना क्षेत्र के दूध मटिया गांव निवासी पिंटू कुमार, झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के फलंदा एघारा गांव निवासी सौरभ कुमार व अवध कुमार शामिल हैं. आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया. इस दौरान इमामगंज डीसीपी अमित कुमार, एएसपी शैलेश सिंह सोहेल थानाध्यक्ष नारायण यादव आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है