बमबाबा मुहल्ले से चार अपराधी गिरफ्तार

वायरल वीडियो की जांच करने पहुंची पुलिस, शराब की बड़ी खेप बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:03 PM

वायरल वीडियो की जांच करने पहुंची पुलिस, शराब की बड़ी खेप बरामद

गया. डेल्हा थाना क्षेत्र के वागेश्वरी गुमटी बमबाबा मुहल्ले में फायरिंग से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार की देर रात चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बमबाबा पहाड़ के तल्ली स्थित गुफा से देसी व विदेशी शराब से भरी सैकड़ों बोतलें जब्त की है. उन बोतलों में 314 लीटर विदेशी शराब व 168 लीटर देसी शराब है. यह जानकारी मंगलवार को डेल्हा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती व डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने दी. सिटी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान वागेश्वरी गुमटी-बमबाबा मुहल्ले के रहनेवाले रोशन पासवान, टोनी चंद्रवंशी, दुर्गा मांझी व राजू मांझी के रूप में हुई है. शराब बरामदगी के मामले में दारोगा के बयान पर डेल्हा थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सिलसिलेवार तरीके से होती गयी प्राथमिकी

सिटी डीएसपी ने बताया कि सबसे पहले डेल्हा थाने के वागेश्वरी गुमटी बमबाबा मुहल्ले में अपराधियों के हथियार लहराने व फायरिंग करने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में डेल्हा थाने में दो-दो प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस विशेष टीम ने छानबीन शुरू की, तो उस टीम को हथियार के साथ अपराधियों की मौजूदगी से संंबंधित एक वीडियो मिला, वह कोतवाली थाना क्षेत्र का था. इस मामले को लेकर दारोगा के बयान पर कोतवाली थाने में अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. अब इन तीनों मामलों की छानबीन में विशेष टीम ने वागेश्वरी गुमटी-बमबाबा मुहल्ले के रहनेवाले रोशन पासवान, टोनी चंद्रवंशी, दुर्गा मांझी व राजू मांझी को गिरफ्तार किया. इस दौरान विशेष टीम को जानकारी मिली कि डेल्हा थाने में दर्ज प्रथम पक्ष के प्राथमिकी नामजद आरोपितों के द्वारा अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री की जाती है. इसी सूचना पर बमबाबा पहाड़ के तल्ली स्थित गुफा से देसी व विदेशी शराब की बड़ा खेप बरामद हुई. सिटी डीएसपी ने बताया कि इसमें शामिल अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों को आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version