हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
गया न्यूज : एक पिस्टल, 10 कारतूस व चार मोबाइल जब्त
गया न्यूज : एक पिस्टल, 10 कारतूस व चार मोबाइल जब्त
मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा मोड़ समीप (फोरलेन किनारे) सोमवार की देर रात 12 बजे हथियार बंद चार अपराधियों को स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध देख दबोच लिया. उसके पास से देसी पिस्टल व 10 नाइन एमएम के जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. यह छापेमारी पुलिस गश्त पर रहे एसआइ शंभू यादव ने की. इस बाबत थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. वे लोग मानपुर की विभिन्न जगहों पर किरायेदार बनकर रह रहे थे. जानकारी के अनुसार, अपराधियों की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी शुभम् कुमार, टनकुप्पा थाना क्षेत्र के अकुरहवा के रहनेवाले सत्यम कुमार, अतरी थाना क्षेत्र के चहल मुंडेरा गांव के रहनेवाले मोहित कुमार व रंगपुर के रहनेवाले गौतम कुमार के रूप में हुई है. सभी की उम्र लगभग 20 से 22 साल के बीच है और सभी आरोपित वर्तमान में एसएस कॉलोनी, नारायण नगर, जनकपुर में रहते थे.क्या कहते हैं थानेदार
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है