profilePicture

झपट्टा मार कर फोन छीननेवाले गिरोह से जुड़े चार अपराधी गिरफ्तार

बाइक की चोरी व झपट्टा मार कर राहगीरों से मोबाइल फोन छीननेवाले गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को रामपुर थाने की पुलिस ने रविवार को कटारी हिल रोड-बाजार समिति के गेट के पास से गिरफ्तार किया. युवकों के पास से 10 हजार रुपये, पांच स्मार्ट फोन व एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:07 PM
an image

गया. बाइक की चोरी व झपट्टा मार कर राहगीरों से मोबाइल फोन छीननेवाले गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को रामपुर थाने की पुलिस ने रविवार को कटारी हिल रोड-बाजार समिति के गेट के पास से गिरफ्तार किया. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से 10 हजार रुपये, पांच स्मार्ट फोन व एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के नारायणचुआं-मंगलागौरी मुहल्ले के रहनेवाले आर्यन सिंह, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के हेडमानपुर जोड़ा मस्जिद मुहल्ले के रहनेवाले चंदन कुमार राम, चंदौती थाना क्षेत्र के फैज कॉलोनी-कटारी हिल रोड के रहनेवाले मोहम्मद शाहिद और जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाने के जुनाठी गांव के रहनेवाले रोहित कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गयी बाइक के मालिक की पहचान झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नौमुडी थाना क्षेत्र के लखनसाई गांव के रहनेवाले दिलीप कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. इस मामले में दारोगा के बयान पर रामपुर थाने में चारों युवकों के विरुद्ध धारा 356, 379, 413, 414 व 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में दारोगा प्रशांत कुमार, दारोगा राकेश कुमार सिंह, एएसआइ विक्रम कुमार पासवान, एएसआइ अमरेंद्र कुमार यादव, सिपाही सुशील कुमार, सिपाही सूरज कुमार, सिपाही अशोक कुमार व चालक सिपाही पप्पू कुमार राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version