गया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर चार किलो गांजा जब्त किया. हालांकि, तस्कर भागने में सफल हो गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन से गांजा लाया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गझंडी रेलवे स्टेशन के पास हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण कोच से लावारिस हालत में एक बैग पाया. बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को बरामद कर उसे खोला तो उसमें से चार किलो गांजा पाया गया. आरपीएफ की टीम ने गांजे को बरामद करते हुए तस्कर को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गया, गुरपा, गझंडी, पहाड़पुर व कोडरमा रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी की गयी, लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गया. बरामद गांजे की कीमत 40 हजार रुपये आंकी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी अभियान में सहायक उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी हरिमोहन मीणा, आरक्षी मिंकु कुमार व अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है