21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में चार बने नामजद आरोपित

चंदौती की युवती के साथ चल रहा था प्रेम-प्रसंग

चंदौती की युवती के साथ चल रहा था प्रेम-प्रसंग गया़ रामपुर थाना क्षेत्र के गांगो बिगहा मुहल्ले के रहनेवाले विनोद कुमार यादव के बेटे ऑटो चालक राहुल कुमार की हत्या के मामले में मगध मेडिकल थाने की पुलिस को देवन, रितिक, चंदन उर्फ लिलटेन व विकास की तलाश है. हालांकि, इस घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया है और इस मामले के खुलासे को लेकर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया है. इस विशेष टीम में टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सहित टेक्निकल सेल की टीम ने शामिल किया गया है. इस विशेष टीम ने आशंका के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे कई घंटों तक पूछताछ कर थाने से रिहा कर दिया. हालांकि, इस टीम ने उस विवाहिता से भी पूछताछ करने में जुटी है, ताकि हर बिंदुओं की जानकारी हो सके. ऑटो चालक के मोबाइल का सीडीआर निकाली हत्याकांड की तहकीकात में जुटी विशेष टीम ने ऑटो चालक राहुल के मोबाइल फोन को सीडीआर-कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला है. इसमें स्पष्ट हुआ है कि 22 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे राहुल को उनके पिता ने फोन किया था. इस दौरान कई अन्य मोबाइल फोन पर राहुल से बातचीत हुई है. उन सभी से पूछताछ की जा रही है. विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज ऑटो चालक की हत्या के मामले में उसके पिता विनोद कुमार यादव के बयान पर मगध मेडिकल थाने में धारा 302, 120 बी, 201 व 34 के तहत चार नामजद व पांच अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है. एसएसपी गंभीर, पदाधिकारियों को किया तलब गया़ शहरी इलाके में पांच दिनों के अंदर दो-दो लोगों की हत्या होने की घटना को एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने गंभीरता से लिया है और बुधवार को एएसपी मोहम्मद जावेद अंसारी, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा, सिविल लाइंस व डेल्हा थानाध्यक्ष को अपने कार्यालय में तलब किया और हत्या समेत अन्य गंभीर कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही अबतक की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. इस दौरान एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कांडों में सत्य पाये गये आरोपित व फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट व कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा लंबित सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई करें. ताकि, पीड़ितों को न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें