पुलिस पर हमला मामले में चार नामजद, 25 अज्ञात पर भी केस

मंगलवार को डोभी थाना क्षेत्र के जोलहबिगहा-मिसरीटांड में शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हुए पथराव के मामले में दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:14 PM

डोभी. मंगलवार को डोभी थाना क्षेत्र के जोलहबिगहा-मिसरीटांड में शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हुए पथराव के मामले में दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चार लोगों को नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही डाेभी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात को छापेमारी कर तीन नामजद आरोपितों संतोष मंडल, मंटू मंडल व छोटू मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि मंगलवार को शराब को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ हुए झपड़ में 60 वर्षीय दिव्यांग तिवारी मांझी का सिर फट गया था. साथ ही अन्य लोग घायल हो गये थे. इधर इसी मामले को लेकर बुधवार को स्वराज पार्टी का शिष्टमंडल वहां पहुंचा और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. शिष्टमंडल में शामिल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि पुलिस के द्वारा गलत किया गया, इसको लेकर जांच होनी चाहिए. लोगों का आरोप है कि पुलिस अपने बचाव को लेकर मंगलवार की देर रात करीब एक बजे दोबारा गांव में आकर तीन निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version