दुकानों में चोरी करनेवाले गिरोह के चार पकड़ाये, मास्टरमाइंड फरार

रुआ थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के अटकिया टोले में रविवार की देर रात करीब दो बजे रामप्रवेश प्रसाद की राशन दुकान में चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 7:41 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के अटकिया टोले में रविवार की देर रात करीब दो बजे रामप्रवेश प्रसाद की राशन दुकान में चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा. साथ ही उनके पास से दो बाइकों को भी जब्त किया. घटना की जानकारी पाते ही देर रात गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम व उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवरिया गांव पहुंचे और दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. इस घटना को थानाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और गिरफ्तार दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर उनके गिरोह से जुड़े दो और युवकों को गिरफ्तार किया. ग्रामीणों ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार अपराधी दुकान की करकट उखाड़कर करीब 25 सौ रुपये नकदी, रिफाइंड, पेट्रोल और डीजल समेत करीब बीस हजार रुपये की चोरी कर ली. उसी समय काज गांव में हो रहे रुद्र महायज्ञ से प्रवचन सुनकर अपने घर लौट रहे लोगों ने चोरों को दुकान के ऊपर से सामान निकालते देखकर शोर मचाया. इधर, पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद नेयाज अहमद व थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि दुकान में चोरी करने के मामले में पकड़ाये युवकों की पहचान इटवां गांव के रहनेवाले चंदन कुमार, चंदोखरा गांव के रहनेवाले रोशन कुमार, कोईरी बिगहा गांव के सिंटू कुमार व इटवां गांव के राजू पासवान के रूप में की गयी है. पुलिस 950 रुपये नकदी के साथ-साथ चोरी की अधिकतर सामग्री भी जब्त कर ली है. इस घटना को लेकर गुरुआ थाने में केस दर्ज कर चोरों युवकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना का मास्टरमाइंड चकजलपा गांव का मुन्ना चौरसिया था. फिलहाल वह फरार हो गया है. मुन्ना पिछले वर्ष आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version