Gaya News : कुहासे के कारण दो दिसंबर से गया से खुलने व गुजरनेवाली चार जोड़ी ट्रेनें रद्द
Gaya News : दो दिसंबर से कुहासा के कारण गया से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं 24 नवंबर से गया स्टेशन के छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर विस्तारीकरण का काम शुरू होने के कारण मेमू सहित कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन रद्द है.
गया. दो दिसंबर से कुहासा के कारण गया से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं 24 नवंबर से गया स्टेशन के छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर विस्तारीकरण का काम शुरू होने के कारण मेमू सहित कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन रद्द है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से की जा रही है. इस कारण रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के कैंसिल होने की खबर सुनने के बाद 24 नवंबर से अबतक रेलयात्रियों ने 50 हजार रुपये से अधिक टिकट कैंसिल कराया है. वहीं कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा 45 दिनों के लिए स्थगित कर दी है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिसंबर से गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसकी घोषणा कर दी गयी है. बताया जाता है कि प्रदेशों में अधिक कुहासे के कारण यह निर्णय लिया गया.
दो दिसंबर से नहीं चलेगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्दगाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी रद्दगाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द
गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्दगाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से नौ जनवरी तक रद्दगाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक रद्दगाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से छह जनवरी तक रद्द
गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से सात जनवरी तक रद्दडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है