चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द
एनआइ का काम को लेकर कुछ ट्रेनें पुनर्निधारित कर चलायी जायेंगी
एनआइ का काम को लेकर कुछ ट्रेनें पुनर्निधारित कर चलायी जायेंगी
गया़
दानापुर मंडल के अशोकधाम स्टेशन पर एनआइ का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए गया रेलवे स्टेशन से किऊल जानेवाली चार पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया गया है. ताकि, रेलवे लाइन पर विकास का काम तेजी से किया जा सके. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर मंडल के अशोकधाम स्टेशन पर एनआइ शुरू होने वाला है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को पुननिर्धारित कर चलायी जायेगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनें आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलायी जायेंगी. ट्रेनों के परिचालन रद्द रहने की सूचना फिलहाल पूछताछ कार्यालय के टिकटघर काउंटर से रेलयात्रियों को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि गया-किऊल पैसेंजर को रद्द किया गया है. वहीं अलग-अलग रूटों पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है.अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी ट्रेनेंपांच, सात व नौ सितंबर को गाड़ी संख्या 03355 किऊल-गया पैसेंजरपांच सात व नौ सितंबर को गाड़ी संख्या 03356 गया-किऊल पैसेंजरसात सितंबर को गाड़ी संख्या 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेससात सितंबर को गाड़ी संख्या 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेसआंशिक समापन व प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनेंसात व नौ सितंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03206 पटना-किऊल फास्ट पैसेंजर का आंशिक समापन मोकामा में किया जायेगा.
सात व नौ सितंबर को किऊल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03205 किऊल-पटना फास्ट पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जायेगा.पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनेंगाड़ी संख्या 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पांच सितंबर को धनबाद से 08.05 के बजाय 10.05 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या 03356 गया-किऊल पैसेंजर चार, छह और नौ सितंबर को गया से 07.20 के बजाये 10.20 बजे खुलेगी.गाड़ी संख्या 03355 किउल-गया पैसेंजर चार, छह और आठ सितंबर को किऊल से 14.40 के बजाय 17.00 बजे खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है