Loading election data...

गया व जहानाबाद जिले में लूटपाट करनेवाले चार कुख्यात पकड़ाये

जहानाबाद व गया जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह से जुड़े चार कुख्यातों को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:52 PM

गया. जहानाबाद व गया जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह से जुड़े चार कुख्यातों को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मिस्फायर कारतूस, दो स्मार्ट मोबाइल फोन, दो की-पैड मोबाइल फोन, दो बाइक, लूटे गये 30500 रुपये व सोने का एक लॉकेट जब्त किया. उक्त जानकारी बुधवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के कमालपुर गांव के रहनेवाले गौतम कुमार पासवान व नौगढ़ गांव के रहनेवाले सोनू महतो उर्फ विकास कुमार और गया जिले के मेन थाने के बालाबिगहा गांव के रहनेवाले शुभम ठाकुर उर्फ सुजन और कोरियामा गांव के रहनेवाले बिट्टू पासवान उर्फ संतन के रूप में की गयी है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों के विरुद्ध जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामलों को लेकर तीन केस दर्ज हैं. वहीं, गया जिले के अलीपुर थाना, पाईबिगहा थाना व बेलागंज थाने में तीन केस दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि आठ अगस्त को एक व्यक्ति ज्ञानीबिगहा से पैसा कलेक्शन कर टिकारी शाखा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मेन पावर ग्रिड सादोपुर के पास दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने कट्टा दिखा कर उस व्यक्ति के पास से 28180 रुपये नकद व सामान लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित के बयान पर अलीपुर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 112/24 दर्ज किया गया था. विशेष टीम ने बेला बाजपुरा गांव में छापेमारी कर कोरियामा गांव के रहनेवाले बिट्टू कुमार पासवान व बालाबिगहा गांव के रहनेवाले शुभम कुमार ठाकुर को लूटे गये 30500 रुपये, सोने का एक लॉकेट, लूटकांड में प्रयुक्त बाइक, दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मिस्फायर कारतूस, एक स्मार्ट फोन व दो की-पैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर सोनू कुमार महतो व गौतम पासवान को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version