बाराचट्टी. जीटी रोड पर चांदो मोड़ के समीप एक साथ चार वाहनों में आग लग गयी. सारे वाहन जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चांदो मोड़ के समीप जीटी रोड के किनारे एक गैरेज के मिस्त्री द्वारा बेल्डिंग का काम किया जा रहा था. इस दौरान वेल्डिंग की लपटों से पास में खड़े केमिकल लगे ट्रक में आग लग गयी. देखते-देखते आग लगे ट्रक के बगल में खड़े पिकअप, ट्रक का चेचिस और बाइक में आग लग गयी. जहां आग लगी थी वहां एक नये ट्रक के चेचिस का बॉडी बनाने का काम किया जाना था. आग लगने के बाद गैराज में काम कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी लगी. देखते देखते सारे वाहन जल गये. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गयी. जीटी रोड के उत्तरी लेने पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण हालात बेकाबू जैसे हो गये थे. बाद में मुख्यालय से दमकल को बुलाना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया गया. गौरतलब है कि बाराचट्टी के चांदो मोड़ के समीप एनएच की ओर से ओवरब्रिज सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण के समीप से ही डायवर्सन लिंक रोड बनाया गया है. फिलहाल इसी लिंक रोड पर ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है. चांदो मोड के लिंक रोड पर ही चंचल मिस्त्री अपनी गैराज की दुकान चलाते हैं. उनके गैराज में केमिकल लदा ट्रक काम कराने के लिए आया था. इस दौरान ट्रक में आग लग गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच की ओर से ओवरब्रिज बनाने का काम काफी धीमी गति से किया जा रहा है. इस कारण लिंक रोड पर अतिरिक्त दबाव रहता है. लोगों का कहना है कि एनएच को निर्माण कार्य में तेजी लानी चाहिए, ताकि घटनास्थल वाले इलाके में चल रही जाम की समस्या से निजात मिल सके. ज्ञात हो कि इस घटना में दिवनीया गांव के रघुवीर यादव का ट्रक, बाराचट्टी के पप्पू केसरी का पिकअप जल गया था.
फरीदाबाद से केमिकल लेकर कोलकाता जा रहा था ट्रक
घटना में जला ट्रक दिवनिया गांव के ब्रह्मदेव यादव का बताया जाता है, जो फरीदाबाद से केमिकल लेकर कोलकाता जा रहा था. इस घटना में उनका वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. जब वाहनों में आग लगी, उस दौरान आस पड़ोस के घरों के लोग भी इधर-उधर भाग गये थे. लोगों में डर का माहौल बन गया था. इस दौरान रोड पर हालात बेकाबू जैसे हो गये थे. थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद यातायात को सामान्य कराया गया.घटना के बाद आसपास के लोग अपने घरों से भागे
सड़क पर ट्रक में आग लगने के बाद आसपास के घरों के लोग भाग गये थे. घटना के बाद हल्ला हुआ कि ट्रक में केमिकल लदा है. इस कारण काफी नुकसान हो सकता है. इससे भयभीत लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे. पड़ोस के बीएनएस स्कूल में भी कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने पहुंच गये थे. स्कूल के संचालक राकेश रोशन ने बताया कि घटना की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गयी थी. इसके बाद कई अभिभावक फोन से जानकारी लेने लगे जबकि कुछ स्कूल पहुंच भी गये. बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय पर दमकल की बड़ी गाड़ी न रहने के कारण अनुमंडल और जिला मुख्यालय से गाड़ी बुलानी पड़ी. जिस कारण काफी समय व्यतीत हो गया. अगर प्रखंड में एक बड़ी गाड़ी रहती तो समय पर इस घटना को काबू पाया जा सकता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

