डायरिया से चार वर्षीय बच्चे की हुई मौत, 18 आक्रांत

मोहड़ा प्रखंड की अरई पंचायत के बेलदारी गांव में गुरुवार को डायरिया से ग्रसित चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:03 PM

मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड की अरई पंचायत के बेलदारी गांव में गुरुवार को डायरिया से ग्रसित चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. ग्रामीणों विनय कुमार व सुजीत कुमार ने बताया कि गांव में कुछ लोगों को डायरिया से ग्रसित होने की सूचना पिछले सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कजूर मोहड़ा के प्रभारी को दिया गया था. लेकिन, जानकारी देने के बाद भी गांव को निरीक्षण नहीं किया गया और दिन प्रतिदिन डायरिया गांव में अपना पांव पसारते हुए एक बच्चे को मौत की नींद सुला दिया. चार दिन पूर्व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव गांव में कराया गया था. जब गुरुवार को हरिहर चौहान के चार वर्षीय नाती सर्वजीत कुमार की मौत गुरुवार की हुई, तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के टीम गांव पहुंचकर कैंप लगाकर डायरिया से ग्रसित 18 लोगों को इलाज किया गया. मृतक के नाना हरिहर चौहान ने बताया कि चार दिन पहले उनकी बेटी व नाती उनके घर आये थे. बुधवार की रात को दस्त हुआ और सुबह इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन पूर्व गांव में आकर इलाज किया होता तो शायद नाती जिंदा होता. ग्रामीणों ने बताया कि अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम एक दिन पूर्व आ जाती तो शायद बच्चे की मौत नहीं होती. चार लोगों का पावापुरी में इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें किसी के द्वारा नहीं दी गयी थी और न तो ग्रामीण कजूर अस्पताल आना चाहता है. गुरुवार को मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार के द्वारा जब ग्रामीणों को समझाया गया तो एंबुलेंस के द्वारा सभी मरीज को अस्पताल लाकर इलाज शुरू किया गया है. अभी फिलहाल गांव की स्थिति सुधार पर है और गांव में मेडिकल टीम का कैंप भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version