Gaya News : ढाई किलो गांजे के साथ चार युवक गिरफ्तार

Gaya News : महकार थाने की पुलिस ने कामता नगर भुंईटोली से चार युवकों को ढाई किलो गांजे के अलावा वाहनों की चोरी करने के टूल्स के साथ गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:21 PM

खिजरसराय. महकार थाने की पुलिस ने कामता नगर भुंईटोली से चार युवकों को ढाई किलो गांजे के अलावा वाहनों की चोरी करने के टूल्स के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में पिंटू कुमार सुल्तानगंज जहानाबाद व महकार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का विक्की कुमार, श्याम नगर का प्रदीप कुमार और शाहबाजपुर का बबलू कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार लोगों को पुलिस स्थानीय थाना में ले जाकर पूछताछ की. जिसमें इन युवकों ने गोलू कुमार, रोशन कुमार और रिशु कुमार का नाम बताया है, जो इस धंधे के मुख्य सरगना बताये जा रहे हैं. उक्त चारों युवक गोलू के घर में अपराध की योजना बना रहे थे. इन लोगों के पास से चोरी का टूल्स बरामद होने के कारण पुलिस को यह प्रतीत हो रहा है ये लोग चोरी की योजना बना रहे थे. अगर यह लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते तो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते . इनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. जिसे भी स्थानीय थाना जब्त कर ले जाया गया है. मोटरसाइकिल का लॉक टूटा हुआ था. इन युवकों के साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version