गया. रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम ने शनिवार की देर रात कई जगहों पर छापेमारी कर एक यात्री काे चाकू मारकर छिनतई करनेवाले चौथे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी के रहनेवाले गोलू कुमार उर्फ गोलू किंग के रूप में की गयी है. यात्री से छीना हुआ मोबाइल आरोपित के घर से बरामद किया गया है. इसकी कीमत 15 हजार रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को जहानाबाद के भौरी गांव निवासी अजय बिंद राजस्थान जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गया रेलवे स्टेशन आये थे. इसी दौरान पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के पास अपराधियों ने छिनतई करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से मारकर उक्त यात्री को घायल कर दिया था. इस मामले में शुक्रवार की देर रात एक युवक सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर शनिवार की देर रात छापेमारी करते हुए अंदर बैरागी से चौथे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक घटना के बारे में पुलिस को सारी बातें बतायी. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है