धोखाधड़ी : लोन पर एक फोन खरीदा, पर किस्त कटने लगे दो के

लोन पर फोन के नाम पर मैगरा में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:49 PM

डुमरिया. मैगरा में ””लोन पे फोन”” दुकान से आकर्षक मोबाइल खरीदने में धोखाधड़ी काे लेकर मैगरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. मैगरा थाने की पुलिस द्वारा कुंदन इंटरप्राजेज के निरंजन कुमार व टीवीएस फाइनेंस के एजेंट सद्दाम तारिक के उपर मामला दर्ज किया है. मालूम हो कि इमामगंज कोठी थाना क्षेत्र के कनडगढ़ निवासी अजय कुमार गुप्ता द्वारा मैगरा स्थित कुंदन इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान से पांच मार्च 24 को लोन पर मोबाइल फोन खरीदा गया था. इसकी किश्त अजय कुमार के बैंक खाते से कट रही थी. इसी बीच तीन माह बाद उसके खाते से दो मोबाइल का किश्त कटना शुरू हो गया, जिसका मैसेज उसके मोबाइल पर आना शुरू हुआ. खरीददार अजय कुमार मैगरा स्थित कुंदन इंटरप्राइजेज में आकर इसकी शिकायत की. जांच के बाद पता चला कि टीवीएस फाइनेंस कंपनी के एजेंट डुमरिया निवासी सद्दाम तारिक नामक व्यक्ति के द्वारा घोखाधड़ी किया गया है. जब इस मामले को लेकर सद्दाम तारिक से संपर्क किया, तो उसने अपनी भूल स्वीकारते हुए कहा कि इसकी भरपाई वह कर देगा. तीन माह बीतने के बाद भी जब फाइनेंस एजेंट के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को पैसा नही दिया गया, तो पीड़ित व्यक्ति द्वारा मैगरा थाने में उक्त दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. कुंदन इंटरप्राइजेज के प्रोपाइटर निरंजन कुमार ने बताया कि मेरे यहां से सिर्फ एक मोबाइल खरीदा गया है, जिसका कागजात मेरे पास उपलब्ध है, जबकि दूसरा मोबाइल बांकेबजार स्थित कोई दुकान से खरीदा गया है, जिसका मामला इस तरह का आया है. इस मामले में मैं निर्दोष हूं. इस संदर्भ में मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार द्वारा बताया गया कि भोले-भाले ग्राहकों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. एक ही कागजात से दो जगह फाइनेंस कराकर मोबाइल फोन उपलब्ध करा रहे हैं. इस तरह ग्राहकों का आर्थिक शेाषण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version