1.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करनेवाला औरंगाबाद का युवक गिरफ्तार
जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर एक करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित औरंगबाद जिले के कुटंबा थाना क्षेत्र के चिंतावनबिगहा गांव के रहनेवाले सत्य प्रकाश पांडेय को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
गया. जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर एक करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित औरंगबाद जिले के कुटंबा थाना क्षेत्र के चिंतावनबिगहा गांव के रहनेवाले सत्य प्रकाश पांडेय को मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित सत्य प्रकाश पांडेय को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग-निकट बुल्ला शहीद इलाके से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके विरुद्ध मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव के रहनेवाले रिटायर्ड आर्मी मैन नीरज कुमार ने एक जून 2023 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इन्होंने एक करोड़ 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. वहीं, 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सत्य प्रकाश पांडेय के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में एक और मामला दर्ज है. साथ ही इसके विरुद्ध 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का कोर्ट से भी एक मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार सत्य प्रकाश पांडेय के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में भी तीन-तीन प्राथमिकी दर्ज है. इधर, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि धोखाधड़ी करने में गिरफ्तार हुए मास्टरमाइंड से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है