युवक का शव मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम

थाना क्षेत्र में धड़धड़ी पहाड़ी पर एक युवक का शव बरामद होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 8:51 PM

आमस.

थाना क्षेत्र में धड़धड़ी पहाड़ी पर एक युवक का शव बरामद होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम में शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास के नेतृत्व में आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा गया के पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया है. आमस के अपर थानाध्यक्ष धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एफएसएल की टीम ने जांच की है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के देलहो रोड के समीप स्थित धड़धड़ी पहाड़ी से एक युवक की लाश को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया था. शव की पहचान महापुर टोला बहेलिया के 25 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि शुक्रवार को युवक अपने साथियों के साथ देलहो की ओर गया था. रात में नहीं लौटा तो सुबह घर के लोगों ने ढूंढना शुरू किया. इसी बीच पता चला था कि धड़धड़ी पहाड़ी पर एक शव है. हत्या की आशंका व्यक्त किये जाने के बाद पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version