गांडेय : नतीजे पर लगी है सबकी नजर
गांडेय विधानसभा सीट राज्यस्तर स्तर पर हॉट सीट है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन और भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
सूरज सिन्हा, गिरिडीह.
गांडेय विधानसभा सीट राज्यस्तर स्तर पर हॉट सीट है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन और भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मंगलवार को को इन दोनों के अलावे इंतेखाब अंसारी, ताहिर अंसारी, अर्जुन बैठा, अवधेश कुमार सिंह, मो. कौशर आजाद, गुलाब प्रसाद वर्मा, मो. शब्बीर अंसारी, शहादत अंसारी, मो. सईद आलम के भाग्य का फैसला होना है. इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन और भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा के बीच लोग सीधी टक्कर बता रहे हैं. लिहाजा गांडेय उप चुनाव परिणाम पर प्रदेश के राजनीतिक दलों के नेताओं व आम जनता की नजर है.प्रचार की कमान खुद कल्पना ने संभाली थी :
इस उपचुनाव में श्रीमती सोरेन ने स्वयं चुनाव प्रचार की कमान तो संभाली ही, साथ ही साथ झामुमो सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने भी काफी पसीना बहाया. इनके पक्ष में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री हफीजुल अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, राजद के तेजस्वी यादव, राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार, इरफान अंसारी जैसे नेताओं ने लगातार चुनाव प्रचार किया. भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा के पक्ष में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने चुनाव प्रचार किया. इनके अलावे स्वयं भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा सहित भाजपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है