गया के विष्णुपद इलाके में गैंगवार, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Gang war in Gaya: इस गैंगवार में प्रेम केवट के 20 वर्षीय बेटे मौसम केवट को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Gang war in Gaya: गया, रौशन कुमार. गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में हत्या का वारदात हुई है. विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित लखनपुरा मुहल्ले में गैंगवार होने की बात कही जा रही है. सोमवार की देर रात हुए इस गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है. बताया जाता है कि गैंगवार में प्रेम केवट के 20 वर्षीय बेटे मौसम केवट को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू व विष्णुपद के अपर थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इस मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी-एफएसएल और डाग स्कायड की टीम को बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से मर्डर से संबंधित सबूत एकत्रित किया जा सके.
अपराध से था पुराना रिश्ता
जानकारी के अनुसार, विष्णुपद थाना क्षेत्र के लखनपुरा मुहल्ले में रहनेवाला प्रदूमन आपराधिक प्रवृति का युवक है. उसके विगत कई वर्षों से क्राइम कई दुनिया से जुड़ा है. उसके विरुद्ध विष्णुपद थाने में लूट, चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले से जड़े कई प्राथमिकी दर्ज हैं. हाल ही में वह लूट के मामले में जमानत पर जेल से छूट कर आया था. सोमवार की रात वह अपने दोस्त मौसम केवट के साथ अपने मुहल्ले कई गली में कुछ पी रहा था.
अधिक खून बहने से हुई मौत
बैठक के दौरान ही किसी बात को लेकर मौसम केवट और प्रदूमन केवट के बीच बहस होने लगी. मामला धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और प्रदूमन ने मौसम केवट को गोली मार दी. इससे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पङा. गोली की आवाज सुन मुहल्ले के लोग वहां जुटे. तब तक विष्णुपद थाने भी वहां पहुंच गयी और घायल मौसम केवट को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी.
क्या कहते हैं सिटी एएसपी
सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि गोली लगने से मौसम केवट की मौत हो गयी है. मौसम के माता-पिता नहीं हैं. उसके भाई व बहन मल्लाह टोली में मछली बेचते हैं और वहीं रहते हैं. मौसम केवट टूअर की तरह लखनपुरा मुहल्ले में रहता था. अब तक छानबीन में पता चला है कि मौसम को कुख्यात प्रदूमन ने गोली मारी है. वह अपने घर से फरार हो गया है. पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने को लेकर उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर