गया. श्रावण माह में जो श्रद्धालु गंगोत्री या हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं. उनके लिए डाकघर की ओर से गंगाजल की व्यवस्था की गयी है. अब सावन की दूसरी सोमवारी से गया व जहानाबाद में आनेवाले शिव मंदिरों के बाहर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य लोगों को गंगाजल दिया जायेगा. इसके लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है. डाकघर मुख्यालय में 300 बोतल की मांग शुरुआत में हुई थी. इसमें से 200 बोतल फिलहाल उपलब्ध कराया गया है. इस संबंध वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों के बाहर स्टॉल लगाकर गंगाजल की बिक्री की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गंगाजल की बिक्री करने के लिए 40 डाक कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. सावन का महीना शुरू हो गया है. भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए या फिर घर में सत्यनारायण की कथा आदि धार्मिक अनुष्ठान में गंगाजल की आवश्यकता रहती है. इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप भी गंगोत्री या ऋषिकेश का शुद्ध गंगाजल डाकघर से खरीद सकते हैं. आपको यह मामूली रेट में उपलब्ध होगा. डाक विभाग सिर्फ 30 रुपये में वहां का गंगाजल आपको देगा. डाक विभाग अब चिट्ठी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी के साथ लोगों को गंगाजल भी देगा. सावन माह में सभी शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व अन्य अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता होती है. इसे देखते हुए डाक विभाग ने गंगोत्री से पवित्र जल मंगाया है. वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि 250 एमएल की बोतल 30 रुपये में उपलब्ध है, जबकि बाजार में इस आकार की बोतल की कीमत 60 से 70 रुपये तक है. लेकिन, डाक विभाग के सभी डाकघरों में 30 रुपये में गंगाजल उपलब्ध है. यहीं नहीं, बड़ा बोतल लेने पर 70 रुपये भुगतान करना पड़ेगा. मार्कंडेय मंदिर, महादेव घाट, रामशिला पहाड़, शीतला मंदिर, वाणावर पहाड़ सहित अन्य महादेव मंदिरों के पास शिविर लगाकर गंगाजल बेचा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है