25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: पटना-गया NH पर गैंगवार से हड़कंप, फोटू खान गिरोह के सदस्य पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Gaya News: कुख्यात अपराधी फोटू खान सोमवार को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया था. कुछ घंटे बाद ही रात करीब 2 बजे उसके साले पर फायरिंग की गई, जिसमें वह घायल हो गया.

Gaya News: बिहार के गया जिले में पटना गया नेशनल हाईवे पर गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. मामला जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ले का है. जहां सोमवार आधी रात के बाद करीब 2 बजे हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान कुख्यात अपराधी फोटू खाना की पत्नी के भाई भोलू खान के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और फिर पटना रेफर कर दिया गया.

20 राउंड हुई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, भोलू खान देर रात शेरघाटी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. आशंका है कि हमलावर अनवर खान से जुड़े हैं. अपराधियों ने भोलू खान की कार पर करीब 20 राउंड फायरिंग की, जिसमें उन्हें 2 गोलियां लगीं. फायरिंग के बाद अपराधी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए.

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर चंदौती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भोलू खान की कार बरामद की. कार पर लगे गोलियों के निशान की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: ‘महागठबंधन के 6-7 नेता शराब पीते हैं, जल्द होगा खुलासा’, मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा आरोप

जमानत पर बाहर आया था फोटू खान

बता दें कि रालोजपा नेता अनवर खान की हत्या के मामले में पुलिस ने फोटू खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में था. इस मामले में जमानत मिलने के बाद फोटू खान सोमवार को जेल से बाहर आया था. जिसके बाद उस पर हमले की आशंका के चलते पुलिस ने फोटू खान को सुरक्षा के बीच उसके घर तक पहुंचाया था. लेकिन शायद इस बात की जानकारी हमला करने वालों को नहीं थी.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें