RPF की गिरफ्त में आया गांजा तस्कर, गया रेलवे से लाखों रुपये का गांजा बरामद, कार्रवाई जारी

Ganja Smuggling In Bihar: बिहार के गया जिले में RPF की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे पुलिस ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से 5.987 किलो गांजा बरामद किया.

By Anshuman Parashar | January 17, 2025 6:56 PM

Ganja Smuggling In Bihar: बिहार के गया जिले में RPF की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे पुलिस ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से 5.987 किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत लगभग 59,870 रुपये आंकी गई है. यह बरामदगी आरपीएफ के विशेष अभियान का हिस्सा थी, जो अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा था.

RPF की टीम ने की छापेमारी

RPF के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इस अभियान में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक बीएन यादव, जवान अशोक कुमार गुप्ता, अंकेश कुमार और अन्य जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई. चेकिंग के दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच (ECO204180) में संदिग्ध बैग पाया गया. बैग के बारे में जब यात्रियों से पूछताछ की गई, तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी.

संदिग्ध बैग से गांजा बरामद

RPF ने बैग को वीडियोग्राफी करते हुए ट्रेन से उतारा और उसकी जांच की. जांच में बैग से 5.987 किलो गांजा बरामद हुआ. हालांकि, तस्कर भागने में सफल हो गया. इसके बाद RPF ने तस्कर को पकड़ने के लिए गया-कोडरमा रेलखंड और आसपास की ट्रेनों में छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.

ये भी पढ़े: थानेदार का माफिया से सांठगांठ का खुलासा, मोतिहारी SP ने की ये कार्रवाई

RPF की मुहिम जारी

RPF ने इस सफलता को तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम की एक और जीत माना. इससे पहले 9 जनवरी को भी गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने एक युवक को 6.286 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई से यह साफ है कि आरपीएफ तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा.

Next Article

Exit mobile version