6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुली गाड़ियों में ही शहर का कचरा निस्तारण प्लांट ले जाते हैं कर्मी

शहर से कचरा निस्तारण के लिए नैली स्थित प्लांट तक ले जाने के लिए डंपर, ट्रैक्टर व ऑटो का इस्तेमाल किया जाता है. गाड़ियों को कभी भी ढक कर नहीं ले जाया जाता है.

गया. शहर से हर दिन करीब 500 टन कचरा का उठाव नगर निगम की ओर से किया जाता है. शहर से कचरा निस्तारण के लिए नैली स्थित प्लांट तक ले जाने के लिए डंपर, ट्रैक्टर व ऑटो का इस्तेमाल किया जाता है. गाड़ियों को कभी भी ढक कर नहीं ले जाया जाता है. इसके चलते गाड़ियों से उड़ कर कचरा लोगों पर पड़ता है. कई बार इस बात को लेकर निगमकर्मी व लोगों के बीच झंझट भी हो चुका है. इसके अलावा गाड़ियों से कचरा के कारण इतनी दुर्गंध आता है कि गाड़ियाें के गुजरते वक्त व आने के 15 मिनट तक नाक को बंद ही रखना पड़ता है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, कचरा गाड़ी को ढक कर ले जाने का आदेश नगर आयुक्त की ओर से दिया जा चुका है. इसके बाद भी कचरा गाड़ी को नहीं ढक कर ले जाया जाता है. इस संबंध में सफाई के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि निगम की ओर से हर हाल में कचरा गाड़ी को ढक कर ले जाने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है. इसके बाद अगर नहीं ले जाते हैं, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें