Gaya News : कोर्ट परिसर के बाहर जमा रहता है कचरा, फैल रही दुर्गंध
Gaya News : सिविल कोर्ट परिसर के बाहर दिग्घी तालाब रोड में गेट के सामने ही कचरा जमा रहता है. यहां पर ही लोग पेशाब भी करते हैं. लोगों ने बताया कि परिसर के बाहर होटल व ठेला-खोमचा वाले अपने यहां से गंदगी यहां पर फेंक देते हैं.
गया. सिविल कोर्ट परिसर के बाहर दिग्घी तालाब रोड में गेट के सामने ही कचरा जमा रहता है. यहां पर ही लोग पेशाब भी करते हैं. लोगों ने बताया कि परिसर के बाहर होटल व ठेला-खोमचा वाले अपने यहां से गंदगी यहां पर फेंक देते हैं. दुर्गंध ऐसा रहता है कि नाम बंद किये कोई यहां से पार नहीं कर सकता है. कोर्ट चालू करने के समय बाइक की पार्किंग इसी रोड में कर दी जाती है. कुछ देर अगर जाम के कारण यहां पर रूकना पड़ता है, तो उल्टी लगने लगती है. निगम की ओर से हर दिन सफाई करायी जाती है. लेकिन, दुकानों से कचरा जमा किये जाने के चलते हर वक्त ऐसी ही स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं होटल का गंदा पानी यहां ही गिराया जाता है. स्थानीय वार्ड पार्षद सारिका वर्मा ने कहा कि कोर्ट के बाहर कचरा नहीं फेंकने के लिए कई बार होटल व ठेला वाले को बोला गया है. अब फाइन लगाने से ही इसे बंद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को कड़ा रुख अख्तियार करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है